DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोडिन सिरप मामले पर सांसद करण भूषण का बड़ा बयान:बोले- महाराज जी के निगरानी में जांच जारी, दोषी होंगे उन पर बुलडोजर चलेगा

गोंडा के कैसरगंज से बीजेपी सांसद करण भूषण सिंह ने पहली बार कोडिन सिरप मामले को लेकर के बड़ा बयान दिया है कोडिन सिरप मामले और समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शिवपाल यादव के भाजपा विधायकों को सपा में शामिल होने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। सांसद करण भूषण सिंह ने कोडिन सिरप मामले पर कहा कि यह उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार है, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पूरे मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर बुलडोजर की कार्रवाई निश्चित रूप से होगी। सवाल किया गया कि आपके पार्टी के ही लोगों पर आरोप लग रहा है तो करण भूषण सिंह ने दोहराते हुए कहा कि जांच में जो भी दोषी साबित होगा, वह बच नहीं पाएगा और उस पर बुलडोजर चलेगा। सांसद ने कहा कि चाहे कोई भी व्यक्ति हो, यदि वह दोषी पाया जाता है, तो उस पर कार्रवाई होगी। सपा नेता शिवपाल यादव के बयान पर पलटवार करते हुए करण भूषण सिंह ने कहा कि भाजपा विधायकों में कोई मतभेद या नाराजगी नहीं है, सभी एकजुट हैं। उन्होंने शिवपाल यादव के दावे को ‘फर्जी’ बताया और कहा कि यह सब अब नहीं चलेगा। सांसद ने जोर देकर कहा कि सभी लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और बिना पार्टी के समर्थन के कोई भी चुनाव नहीं जीत सकता। उन्होंने भाजपा विधायकों की बैठकों को सामान्य बताया और कहा कि इसमें कुछ भी गलत नहीं है। वहीं, धनंजय सिंह और अभय सिंह के बीच चल रही बयानबाजी के संबंध में करण भूषण सिंह ने कहा कि उन्हें इसका अंत नहीं पता। उन्होंने इन लोगों से ऐसी बयानबाजी से बचने की अपील की है। वही गिफ्ट में मिले डेढ़ करोड़ रुपए के घोड़े को लेकर करण भूषण सिंह ने कहा कि वह किसी का प्यार है और किसी ने अपना प्यार कैसे प्रकट किया एक घोड़ा मुझे मिला है।मैं घोड़े में एक चीज बता दूं मेरे पिताजी से घोड़ा चलाना मुझे आया है क्या पता कि मुझको पिताजी से बढ़कर के आए और क्या पता कि पिताजी को ज्यादा पता हो। घोड़ा जब आता है तो आपकी किस्मत के ऊपर डिपेंड करता है वह कैसा बनेगा आपकी मेहनत और आपकी किस्मत के ऊपर है कुछ घोड़े मेरे यहां पहले आए थे वह सस्ते थे लेकिन आज उनकी वैल्यू ज्यादा है। आपकी मेहनत और आपकी किस्मत पर निर्भर करता है कि यह घोड़ा आगे चलकर के 5 करोड़ का हो सकता है यह समय-समय की बात और यह किसी का प्यार है और उसने हमारे पिता के जन्मदिन पर गिफ्ट किया है।


https://ift.tt/p0ISBT6

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *