जिले के अमानीगंज विकासखंड की ग्राम पंचायत कोटिया में जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 782.73 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी का निर्माण किया गया है। हालांकि, निर्माण कार्य पूरा होने के बावजूद गांव की करीब सात हजार आबादी तक अभी तक एक बूंद पानी भी नहीं पहुंचा है। यह परियोजना उत्तर प्रदेश जल निगम ग्रामीण, अयोध्या की देखरेख में वी.एस.ए.आई.पी.पी.एल -एससीएल (जे.वी.)हैदराबाद की कंपनी द्वारा क्रियान्वित की जा रही है। टंकी का निर्माण कार्य 24 नवंबर 2022 को शुरू हुआ था और 23 नवंबर 2023 को पूरा होने का दावा किया गया था। इसके बावजूद, गांव में न तो पूरी तरह पाइपलाइन बिछाई जा सकी है और न ही सभी उपभोक्ताओं को कनेक्शन दिए गए हैं। कार्यदायी संस्था ने गांव की गलियों को तोड़ दिया है, जिन्हें अभी तक ठीक नहीं कराया गया है। योजना विवरण बोर्ड के अनुसार, कोटिया ग्राम पंचायत की वर्तमान लाभान्वित जनसंख्या 6494 है और 1338 गृह जल संयोजन का लक्ष्य रखा गया है। कार्यदायी संस्था ने 29.3 किलोमीटर क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने का भी दावा किया है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि न तो हर घर तक पाइपलाइन पहुंची है और न ही लाभार्थियों को कनेक्शन दिए गए हैं। ग्राम प्रधान गंगा प्रसाद यादव ने बताया कि अभी तक न तो टंकी का कार्य पूरी तरह से संपन्न हुआ है और न ही गांव में पाइपलाइन बिछाई गई है। उन्होंने कहा कि 21 गांवों में से अभी तक किसी भी गांव में पाइपलाइन नहीं पहुंची है और लोगों को कनेक्शन नहीं दिए गए हैं। उनके अनुमान के मुताबिक, अधिकतम 100 लाभार्थियों को ही कनेक्शन दिए गए होंगे, लेकिन उनके दरवाजे पर अभी भी टोटी नहीं लगी है। ग्रामीणों को उम्मीद थी कि टंकी बनने के बाद उन्हें स्वच्छ पेयजल मिलेगा। कार्य पूर्ण होने का बोर्ड लगने के बावजूद, उन्हें अभी तक एक बूंद पानी भी नसीब नहीं हुआ है,जिससे उनमें निराशा है। जिस समय टंकी का निर्माण हो रहा था उसे समय ग्रामीणों को लगा कि अब स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण पानी हम लोगों को पीने को मिलेगा। लेकिन अभी तक नहीं मिल सका।
https://ift.tt/vqn6VGe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply