मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में रविवार सुबह एक सड़क हादसे में 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। यह घटना आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कोटा के पास हुई। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे चल रहे किशोर को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि किशोर सड़क किनारे पैदल जा रहा था, तभी मथुरा की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि किशोर सड़क पर गिर गया और उसकी तुरंत मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने ट्रक को घेर लिया और चालक को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर थाना जैंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने भीड़ को शांत कराया और स्थिति को नियंत्रण में लिया। ट्रक और उसके चालक को हिरासत में लेकर थाने भेजा गया। पुलिस ने मृतक किशोर के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल मथुरा भेज दिया। मृतक किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि राजमार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि भारी वाहनों की तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के कारण लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने सड़क पर गति नियंत्रण, चेतावनी संकेतों और पुलिस की नियमित निगरानी की मांग की। पुलिस ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे के कारण कुछ समय के लिए राजमार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ था, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू कर दिया।
https://ift.tt/sUrzteK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply