लखनऊ के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में पूर्वछात्र सप्ताह का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर कॉलेज के पूर्व छात्र और प्रतिष्ठित समाजसेवी राज नारायण सहगल मुख्य अतिथि रहे। कॉलेज प्रबंधन ने उन्हें पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के सदस्य कुं. विनय कुमार सिंह, राय स्वरेश्वर बली, आईएससी शाखा के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह, यूपी बोर्ड शाखा की प्रधानाचार्या अनुपमा सिंह और डॉ. संगीता चौहान सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। छात्रों को प्रेरित किया मुख्य अतिथि राज नारायण सहगल ने अपने छात्र जीवन की यादें साझा कीं। उन्होंने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने, अनुशासन बनाए रखने और निरंतर परिश्रम से सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। उनके संबोधन से छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखा गया।पूर्वछात्र सप्ताह के तहत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। पहले वॉलीबॉल मैच में पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच मुकाबला हुआ। पूर्व छात्रों की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यह मैच 2-0 से जीत लिया। फुटबॉल मैच में वर्तमान छात्रों को12-2 गोल से हराया इसके बाद कॉलेज के लॉन टेनिस कोर्ट में पूर्व छात्रों और वर्तमान छात्रों के बीच कड़ा संघर्ष देखने को मिला। रोमांचक मुकाबले में पूर्व छात्रों ने 2-1 से जीत दर्ज की। तीसरा खेल तीरंदाजी का था, जिसमें पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए बेहतर प्रदर्शन किया और विजयी रहे। वर्तमान छात्रों ने भी इस प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कॉलेज के फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित फुटबॉल मैच में पूर्व छात्रों की टीम ने वर्तमान छात्रों की टीम को 12-2 गोल से पराजित किया। पूर्व छात्रों ने शानदार तालमेल और आक्रामक खेल का प्रदर्शन किया, जबकि दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
https://ift.tt/UKDl1I2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply