औरैया के दिबियापुर रोड स्थित ग्राम भरतपुर में संचालित केके अवस्थी महाविद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। हाल ही में एक छात्र द्वारा नकल कराने के नाम पर रुपये मांगने का आरोप लगाए जाने के बाद यह मामला शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार को परीक्षा के दौरान नकल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में परीक्षा कक्ष के अंदर का दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। जहां छात्र बेखौफ होकर एक-दूसरे से बातचीत करते हुए प्रश्नपत्र हल करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में एक छात्र कागज से जहाज बनाकर उसे उड़ाता हुआ दिख रहा है, जबकि दूसरी बेंच पर बैठा छात्र आगे बैठे छात्र की कॉपी लेकर उत्तर लिखता हुआ दिखाई दे रहा है। परीक्षा जैसे गंभीर माहौल में इस तरह की लापरवाही ने परीक्षा की पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। वीडियो के वायरल होते ही महाविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ विश्वविद्यालय स्तर पर भी खलबली मच गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए विश्वविद्यालय की एक टीम ने महाविद्यालय का दौरा किया। टीम के सदस्यों ने परीक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया और छात्रों से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी जुटाई। शनिवार की दोपहर 3 बजे इस संबंध में महाविद्यालय प्रबंधक के पुत्र अभियन अवस्थी ने बताया कि विश्वविद्यालय की टीम द्वारा विद्यालय में जांच की गई है। टीम ने छात्रों से पूछताछ की है और सभी तथ्यों की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद विश्वविद्यालय द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, इस वीडियो को लेकर क्षेत्र में चर्चा तेज है। अभिभावकों और शिक्षाविदों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। अब सभी की निगाहें विश्वविद्यालय की जांच रिपोर्ट और आगे होने वाली कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
https://ift.tt/SZb7sfx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply