लखनऊ की कैसरबाग पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गैंग के पास से पुलिस तीन बाइक और एक टाटा एस बरामद किया है। ये गैंग राह चलते गाड़ियों को निशाना बनाता। महज 5 मिनट में गाड़ी लेकर गायब हो जाता। पुलिस अन्य पहलुओं पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर कैसरबाग अंजनी मिश्रा ने बताया कि कई दिनों ने इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही थी। जिसके खुलासे के लिए टीम लगी थी। मंगलवार तड़के 3.30 बजे के करीब पुलिस को चोरों की सूचना मिली। मौके से पहुंची टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान सादुल्लानगर बलरामपुर निवासी मोहम्मद निजाम (33) पुत्र बकरीदी, जैनब मस्जिद मड़ियांव निवासी मोहम्मद हाशिम (40) पुत्र मोहम्मद हसीब और अलीनगर खदरा मदेयगंज निवासी अलीशाद (27) पुत्र मोहम्मद असलम के रूप में हुई। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन बाइक, टाटा ऐस (छोटा हाथी) और 29 हजार नगद बरामद किया है। राह चलते गाड़ियों को बनाते निशाना सभी आरोपी लखनऊ में कमरा लेकर रहते थे। तीनों एक साथ निकलते और राह चलते चोरी की घटना को अंजाम देते। महज पांच मिनट में गाड़ी चोरी करके निकल जाते। सभी के अलग-अलग काम बंटे थे। दो चोर घटनास्थल पर नजर रखते और एक शातिर गाड़ी चुराकर निकल जाता। इसके बाद तीनों उसी से फरार हो जाते।
https://ift.tt/2q3xC0t
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply