उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कैलाश मानसरोवर की पवित्र तीर्थ यात्रा पर जाने वाले राज्य के मूल निवासियों को आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के अंतर्गत इच्छुक तीर्थयात्री 30 दिसंबर 2025 को सायं 5 बजे तक विभागीय वेब पोर्टल www.updharmarthkarya.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त निदेशक, धर्मार्थ कार्य विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सुविधा उन श्रद्धालुओं के लिए है जो कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाना चाहते हैं और उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। राज्य सरकार द्वारा चयनित यात्रियों को यात्रा के लिए निर्धारित आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे तीर्थयात्रियों को आर्थिक रूप से सहयोग मिल सके। क्यों खास है कैलाश मानसरोवर यात्रा? कैलाश मानसरोवर यात्रा हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों के लिए बेहद पवित्र मानी जाती है। ये यात्रा सिर्फ धार्मिक नहीं, बल्कि आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से भी काफी चुनौतीपूर्ण है। कैलाश पर्वत को भगवान शिव का निवास माना जाता है और मानसरोवर झील का पानी इतना पवित्र है कि लोग इसे अपने साथ बोतलों में भरकर लाते हैं। ये यात्रा तिब्बत में होती है, जो अब चीन के नियंत्रण में है. इसलिए इसके लिए पासपोर्ट, वीजा और कई तरह की औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं। यात्रा का रास्ता भी आसान नहीं है। ऊंचाई पर ऑक्सीजन की कमी, ठंडा मौसम और लंबी पैदल यात्रा इसे मुश्किल बनाती है। लेकिन जो लोग इस यात्रा को पूरा करते हैं, उनके लिए ये जिंदगी का सबसे यादगार अनुभव होता है। यूपी सरकार की इस स्कीम से अब इस यात्रा का खर्चा थोड़ा कम बोझिल होगा। खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक तंगी की वजह से इस सपने को पूरा नहीं कर पाते थे। सरकार यात्रा पर जाने वाले लोगों को 1 लाख तक की मदद करेगी।
https://ift.tt/QsXGrvE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply