शाहजहांपुर पुलिस ने एक कैफे में तोड़फोड़ और पचास हजार रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस घटना में शामिल अज्ञात लोगों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। रोजा थाना क्षेत्र के गोल्डन कैफे संचालक ने 15 दिसंबर को आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। एफआईआर में बताया गया कि कैफे का शीशा तोड़ते हुए उसके साथ लात-घूसों से मारपीट की गई। आरोपियों ने उससे पचास हजार रुपये की रंगदारी ली और अतिरिक्त एक लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर जान से मारने और कैफे बंद कराने की धमकी भी दी गई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए। सदर बाजार के तारीन बहादुरगंज निवासी आरोपी महिला को रोजा के बाइपास स्थित पैतापुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अब एफआईआर में दर्ज अज्ञात लोगों की पहचान कर रही है। पुलिस ने अनुसार, पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने बताया कि उसके साथियों ने उसे बताया था कि पैतापुर रोड पर एक नया कैफे खुला है, जहां लड़के-लड़कियां आते हैं। उन्होंने कैफे संचालक पर दबाव बनाकर पैसे वसूलने की योजना बनाई थी। उसी दिन वह अपने साथियों के साथ कैफे गई थी। जब कैफे संचालक ने विरोध किया, तो वहां मारपीट हुई। उसने बताया कि उस दिन उसने अपने साथियों के साथ कैफे संचालक से पचास हजार रुपये लिए थे, जिसमें से उसके हिस्से में दस हजार रुपये आए थे, जो उसने खर्च कर दिए हैं। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि एक आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
https://ift.tt/kJ0H81w
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply