लखनऊ के चक गंजरिया स्थित कल्याण सिंह कैंसर सुपर स्पेशलिटी संस्थान के मरीजों को पेट स्कैन जांच के लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। कैंसर मरीजों की नए साल से संस्थान परिसर में ही जांच हो सकेगी। शुक्रवार को संस्थान में पेट स्कैन मशीन आ गई। यह मशीन पूरी तरह से डिजिटल है। शरीर में कैंसर के फैलाव का पता लगाने के लिए पेट स्कैन जांच कराई जाती है। अभी तक कैंसर संस्थान में पेट स्कैन मशीन नहीं थी। नतीजतन मरीजों को 15 से 20 किलोमीटर दूर जांच के लिए जाना पड़ रहा था। संस्थान प्रशासन ने दो निजी संस्थानों में पेट स्कैन जांच के लिए करार किया है। लिहाजा मरीजों को जांच के लिए दोनों डायग्नोस्टिक सेंटर में भेजा जा रहा है। सरकारी दर पर निजी डायग्नोस्टिक सेंटर में पेट स्कैन जांच की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। 25 करोड़ की मशीन की हुई खरीद निदेशक डॉ.एमएलबी भट्ट ने बताया कि संस्थान में उत्तर प्रदेश के सरकारी संस्थान की पहली अत्याधुनिक डिजिटल पेट सीटी स्कैन मशीन पहुंच चुकी है। इस अत्याधुनिक मशीन के आने से कैंसर के अत्यंत प्रारंभिक स्तर पर सटीक पहचान की जा सकेगी। कैंसर की स्टेज व इलाज की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि मशीन की अनुमानित लागत 25 करोड़ रुपये है।
https://ift.tt/Rs15SOb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply