मेरठ के कैंट स्थित सदर नया बाजार के वार्ड नंबर चार में कैंट बोर्ड ने एक तीन मंजिला अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। इस दौरान अवैध निर्माण करने वालों और कैंट बोर्ड के कर्मचारियों के बीच तीखी नोकझोंक हुई, जिससे मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। यह कार्रवाई भवन स्वामी पप्पू द्वारा तीसरी मंजिल पर अवैध रूप से लैंटर डाले जाने के बाद की गई। इस अवैध निर्माण की शिकायत लखनऊ में उच्च अधिकारियों तक पहुंची थी, जिसके बाद कैंट बोर्ड की टीम आनन-फानन में मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों को शुरुआत में लगा कि कैंट बोर्ड की टीम पास में स्थित श्रीकृष्ण भगवान के मंदिर भवन के नवनिर्माण पर कार्रवाई करने आई है। हालांकि, टीम दूसरे अवैध निर्माण पर कार्रवाई के लिए पहुंची थी। विभागीय कर्मचारियों ने बताया कि संकरी गली में अवैध निर्माण पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करना चुनौतीपूर्ण है और आसपास की सुरक्षा को ध्यान में रखकर इसे अंजाम दिया जा रहा है। कैंट बोर्ड के सीईओ जाकिर हुसैन का कहना है कि अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी हैं। इसके लिए उन्होंने विभागीय स्तर पर हथौड़ा गैंग भी बनाया हुआ है। छावनी क्षेत्र में बिना अनुमति जो भी निर्माण करता है, उस पर कार्रवाई की जाती है।
https://ift.tt/2LM5WNb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply