छावनी बोर्ड ने अवैध निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए कई संपत्तियों को सील किया और ध्वस्त किया। इस दौरान भवन निर्माण सामग्री भी जब्त की गई। यह कार्रवाई सीईओ जाकिर हुसैन के आदेश पर की गई। करई गंज रजबन बाजार स्थित 236-237A-B में कुलदीप मित्तल के अवैध निर्माण को सील किया गया। इसके अतिरिक्त, हनुमान चौक के पास 178 भाग में सुनील सेखरी बंगला नम्बर 119 में अशोक छाबरा, बंगला नंबर 194 दिल्ली रोड में अनिल गाबा और उर्वशी कॉम्प्लेक्स सदर में आशुतोष मित्तल द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। छावनी परिषद की टीम ने आज सुबह 8 बजे से 11 बजे तक यह कार्रवाई की। सीईओ जाकिर हुसैन ने अवैध निर्माण करने वालों को चेतावनी दी है कि वे ऐसे निर्माण से बचें। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। कार्रवाई करने वाली टीम में सहायक अभियंता पीयूष गौतम, जेई अवधेश यादव सहित सुनील, राहुल, परविंदर, अभिषेक, चंद्रकांत, सतीश, अजीम, बोबी, संजय, जावेद, रोकी, अजहर और सद्दाम शामिल थे।
https://ift.tt/HPt75XJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply