बुलंदशहर में एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत भी जिले में बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ता राजस्व जमा करने में रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एक माह में जिले के 19170 उपभोक्ताओं में से केवल 4.87 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही बकाया जमा कराने के लिए पंजीकरण कराया है। बिजली विभाग के बकाएदारों से बिल वसूली के लिए एक दिसंबर से ओटीएस योजना शुरू की गई थी। बिजली चोरी के मुकदमों में भी राजस्व को बिना सरचार्ज और किश्तों में जमा करने की सुविधा दी गई थी। ली के चलते स्थिति यह है कि 19170 बकाएदारों में से अभी तक केवल 934 ने ही योजना के तहत पंजीकरण कराते हुए 52 लाख रुपये जमा कराया है। इन उपभोक्ताओं पर विभाग का 80.87 करोड़ रुपये बकाया है। खुर्जा खंड की सबसे खराब स्थिति जिले के खुर्जा खंड की स्थिति सबसे अधिक खराब है। यहां कुल बकाएदारों के सापेक्ष अभी तक 2.5 फीसदी उपभोक्ताओं ने ही बकाया जमा कराने के लिए पंजीकरण कराया है। मुख्य अभियंता संजीव कुमार ने बकाया कि बकाएदारों से बिल वसूली के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को जागरुक भी किया जा रहा है। बिजली चोरी के बकाएदार और लाभ लेने वालों का ब्योरा खंड बकाएदार बकाया लाभ लिया बिल जमा
https://ift.tt/7ZWgtDs
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply