कानपुर में केडीए की जमीन पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। चकेरी थाना क्षेत्र स्थित ज्ञान राष्ट्रीय बालिका विद्यालय के प्रबंधक अशोक दुबे के खिलाफ भूमि अधिकारी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जोन 4, भूमि बैंक की जोनल अधिकारी अर्चना शर्मा ने बुधवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि गांधी ग्राम के झंडे वाले पार्क के पास स्थित ज्ञान राष्ट्रीय बालिका विद्यालय केडीए की जमीन पर बना है। शिकायत के अनुसार, कॉलेज प्रबंधक अशोक दुबे ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से कॉलेज में दूसरी अराजी संख्या का बोर्ड लगा दिया। आरोप है कि उन्होंने जमीन के कुछ हिस्से को क्षतिग्रस्त कर उस पर अवैध निर्माण भी करवा लिया। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने अवैध निर्माण के संबंध में कई बार दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस जारी किए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। बीते 10 अक्टूबर को भी अशोक दुबे को दस्तावेज दिखाने के लिए नोटिस दिया गया था, जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद भूमि बैंक की जोनल अधिकारी अर्चना शर्मा ने चकेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र ने पुष्टि की कि मामले की जांच की जा रही है। गांधी ग्राम क्षेत्र के निवासियों अनिल, श्याम और रवीन्द्र ने बताया कि यह स्कूल लगभग पांच साल से बंद है। पहले यहां क्षेत्र के बच्चे पढ़ने आते थे। उनका अनुमान है कि विवादित होने के कारण ही स्कूल बंद किया गया था।
https://ift.tt/69tL1Qa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply