DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

केजीके कॉलेज में मानवाधिकार दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता:छात्रों ने AI तकनीक पर की चर्चा, फायदे और नुकसान गिनाए

मुरादाबाद के के.जी.के. महाविद्यालय में विश्व मानवाधिकार दिवस के अवसर पर एक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रुक्मणी देवी ऑडिटोरियम में आयोजित इस प्रतियोगिता का विषय “कृत्रिम बुद्धिमत्ता मानवाधिकार के लिए खतरा है” था। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणपति और मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और पुष्पार्पण के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील चौधरी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. शिवपूजन सिंह यादव, मुख्य संयोजक डॉ. मोहम्मद रशीद, डॉ. राजदेव सिंह और डॉ. संजय जौहरी भी मंच पर उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में छात्रों ने विषय के पक्ष और विपक्ष में अपने प्रभावशाली तर्क प्रस्तुत किए। उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के मानवाधिकारों पर पड़ने वाले संभावित प्रभावों पर गहन विचार-विमर्श किया। वाद-विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में अंशुल राणा ने प्रथम, मुस्कान प्रजापति ने द्वितीय और सिद्धांत नारंग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फरजाना पठान को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विपक्ष की ओर से ममता ने प्रथम, चरण सिंह ने द्वितीय और आरुषि रस्तोगी ने तृतीय स्थान हासिल किया। पिंगाक्ष गोयल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राधिका और मानसी शर्मा ने चित्रा सिंह एवं मनी शर्मा के सहयोग से आकर्षक रंगोली बनाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश कुमार पांडेय (अतिरिक्त निदेशक अभियोजन), विशिष्ट अतिथि चंद्र प्रकाश मणि त्रिपाठी (संयुक्त निदेशक अभियोजन विभाग) और प्रो. अरुण कुमार गुप्ता (पूर्व प्राचार्य, श्री वाष्र्णेय कॉलेज अलीगढ़) उपस्थित थे। समाजशास्त्र विभाग के प्रभारी प्रो. गिरीश चंद्र पांडेय मुख्य वक्ता रहे। निर्णायक मंडल में प्रो. सुधीर अरोरा (पूर्व प्राचार्य, एमएच कॉलेज), डॉ. प्रेमलता कश्यप (गोकुलदास डिग्री कॉलेज) और डॉ. आशा दूबे (हिंदू कॉलेज) शामिल थीं। कार्यक्रम का वाचिक स्वागत मुख्य संयोजक डॉ. मोहम्मद रशीद ने किया, जबकि संचालन डॉ. शिवपूजन यादव ने सफलतापूर्वक किया। इस अवसर पर प्रो. सुकृति त्यागी, प्रो. अजय कुमार सिंह, डॉ. राजकुमार सोनकर, प्रो. गुरमीत सिंह, डॉ. गीतिका नागर, प्रो. चंद्रभान यादव, प्रो. ए.के. राय, डॉ. राजीव, डॉ. सतवीर, डॉ. बरनवाल, सोमवीर, एड. श्रीराम शर्मा, डॉ. योगम्बर सिंह सहित कई प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।


https://ift.tt/ESxHQrd

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *