काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर, भदोही में 1 दिसंबर 2025 को हिंदी परिषद का गठन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रमेश चंद्र यादव के संरक्षण में हिंदी विभाग द्वारा यह परिषद स्थापित की गई। एम.ए. तृतीय सेमेस्टर के छात्र अनुज कुमार को सर्वसम्मति से परिषद का अध्यक्ष चुना गया। परिषद के अन्य पदाधिकारियों में एम.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा साक्षी मौर्या को उपाध्यक्ष, एम.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा साक्षी पाठक को सचिव और एम.ए. प्रथम सेमेस्टर के छात्र रंगनाथ बिंद को उपसचिव नियुक्त किया गया। विभिन्न कक्षाओं के लिए कक्षा प्रतिनिधियों का भी चुनाव किया गया। इनमें एम.ए. तृतीय सेमेस्टर से आराधना देवी, एम.ए. प्रथम सेमेस्टर से रेशमा देवी, बी.ए. पंचम सेमेस्टर से फरीदा बानो, बी.ए. तृतीय सेमेस्टर से अंकिता यादव और बी.ए. प्रथम सेमेस्टर से पायल शुक्ला शामिल हैं। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. रमेश कुमार सरोज ने किया, जबकि संचालन डॉ. ज्योति यादव ने संभाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. उमेश दत्त तिवारी ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उन्हें अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया।
https://ift.tt/juFvoW3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply