काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में तीन दिवसीय क्रीड़ा समारोह का शुभारंभ हुआ। मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर की कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़ ने मुख्य अतिथि के रूप में समारोह का उद्घाटन किया। कुलपति प्रोफेसर शोभा गौड़ द्वारा खेलों के शुभारंभ की घोषणा के साथ ही मैदान आतिशबाजी और बैंड बाजे की ध्वनि से गूंज उठा। इस दौरान पिछले वर्ष के चैंपियन रविंद्र कुमार बिंद और अंकी यादव ने मशाल दौड़ पूरी की। प्रकृति मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि प्रोफेसर गौड़ ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि खिलाड़ियों में अनुशासन भी विकसित करता है। प्रोफेसर गौड़ ने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अपने कॉलेज जीवन का एक संस्मरण साझा करते हुए बताया कि जैवलिन थ्रो की अच्छी खिलाड़ी होने के बावजूद, वह परीक्षा की तैयारी के कारण एक बार मंडल स्तरीय प्रतिस्पर्धा में भाग नहीं ले पाई थीं, जिसका उन्हें हमेशा अफसोस रहा। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों की जिम्मेदारी पर भी जोर दिया कि वे छात्र-छात्राओं को सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के रूप में खेलों से अवश्य जोड़ें। विशिष्ट अतिथि मां विंध्यवासिनी विश्वविद्यालय, मीरजापुर के कुलसचिव राम नारायण वर्मा ने विद्यार्थियों को ‘खेलो और जियो’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इससे पूर्व, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र यादव ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का बैज अलंकरण कर, अंगवस्त्रम व कैप पहनाकर स्वागत किया।
https://ift.tt/oia45Zg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply