जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा संयुक्त रूप से भाजपा सरकार की कथित बदनीयत, राजनीतिक प्रतिशोध और संवैधानिक संस्थाओं के दुरुपयोग के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष चेत नारायण सिंह के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पुष्पराज चौराहे से नारेबाजी करते हुए भाजपा के सिविल लाइन स्थित कार्यालय की ओर मार्च करने लगे। इस दौरान “ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग बंद करो”, “तानाशाही नहीं चलेगी” और “लोकतंत्र बचाओ” जैसे नारे लगाए गए।मार्च के दौरान कृष्णा पैलेस होटल के पास पुलिस ने बैरिकेडिंग कर कार्यकर्ताओं को रोक लिया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ता वहीं शांतिपूर्ण धरने पर बैठ गए। मौके पर पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेताओं से ज्ञापन प्राप्त किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद धरना शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त कराया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि माननीय न्यायालय के आदेश ने यंग इंडियन प्रकरण में ईडी की कार्रवाई को अधिकार क्षेत्र से बाहर, निराधार और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित साबित कर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर विपक्ष की आवाज को दबाना चाहती है। सुनील कृष्ण गौतम ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ वर्षों से की जा रही प्रतिशोधात्मक कार्रवाई अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस मामले में न मनी लॉन्ड्रिंग है और न ही किसी प्रकार का अवैध लेन-देन। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि पार्टी सत्य, संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।
https://ift.tt/zUFG2Ab
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply