गाजीपुर के केंद्रीय विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. इरज राजा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्काउट्स एवं गाइड्स के स्वागत, दीप प्रज्वलन और प्रधानाचार्या बिनीता सिंह द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान के साथ हुआ। प्रधानाचार्या ने अपने स्वागत भाषण में छात्रों के सर्वांगीण विकास में खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि डॉ. इरज राजा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित होती है। उन्होंने छात्रों को पुलिस लाइन में उपलब्ध आधुनिक खेल सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद, डॉ. राजा ने मशाल प्रज्वलित कर वार्षिक क्रीड़ा समारोह का औपचारिक उद्घाटन किया। समारोह में छात्रों ने स्वागत गीत, भारत की सांस्कृतिक विविधता पर आधारित नृत्य और प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों ने एरोबिक्स का प्रदर्शन किया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात, शिवाजी, टैगोर, अशोक और रमन सदनों के छात्रों ने अनुशासित मार्च पास्ट किया। खेल कप्तान ने सभी खिलाड़ियों को खेल शपथ दिलाई। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ (बालक-बालिका), 200 मीटर दौड़, रिले रेस और फुटबॉल मैच शामिल थे, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वर्ष भर आयोजित अंतर्सदनीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया। इस समारोह का सफल संचालन खेल शिक्षक अभिषेक गुप्ता के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद इरशाद ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरज राय ने दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
https://ift.tt/px9EJgl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply