आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय परिसर में एक विद्युत कर्मी को विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा अधिकारी और एनडीए पुलिस चौकी प्रभारी द्वारा कथित तौर पर पीटे जाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद विद्युत कर्मी की पत्नी ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ कुमारगंज थाने में तहरीर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, कुमारगंज थाना क्षेत्र के बराई पारा गांव निवासी बबलू यादव विश्वविद्यालय परिसर स्थित बिजली विभाग में फिक्स मानदेय पर अस्थाई हेल्पर के पद पर कार्यरत हैं। तहरीर में आरोप है कि 9 दिसंबर को विश्वविद्यालय के कालिंदी और अमरावती छात्रावासों की बिजली खराब थी। इसे ठीक करने के लिए बबलू यादव को कुमारगंज बाजार से कई बार सामान लाने के लिए आना-जाना पड़ा। रात करीब 7 बजे वह सामान लेकर विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 से हॉस्टल जा रहे थे। प्रशासनिक भवन के सामने एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने अपनी बाइक नहीं रोकी और सीधे हॉस्टल पहुंचे। लाइट ठीक करने के बाद जब वह अपनी बाइक से घर लौट रहे थे, तो आरोप है कि गेट नंबर 2 बंद होने के कारण उन्होंने बाइक रोक दी। इसी दौरान विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी ने बबलू यादव को बाइक समेत नीचे धकेल दिया और अपने जूतों से कई बार मारा। उन्होंने कथित तौर पर धमकी भरे शब्दों का भी प्रयोग किया और बबलू यादव की बाइक की हवा निकाल दी। इसके बाद, सुरक्षा प्रभारी ने एनडीए चौकी प्रभारी को भी बुला लिया। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने मिलकर बबलू यादव को डंडों और थप्पड़ों से पीटा, जिससे उनके सिर, मुंह और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घटना की जानकारी मिलने पर बबलू यादव की पत्नी ललिता यादव ने अपने बेटों को भेजकर पति की बाइक में हवा भरवाने के बाद घर बुलवाया और रात में ही उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाया गया। गंभीर चोट आने के चलते घर से ही इलाज पत्नी करवा रही है। घटना के तीसरे दिन ललिता यादव ने स्थानीय थाना कुमारगंज पहुंचकर दोनों अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।
https://ift.tt/KRD82Yj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply