बहराइच में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की अध्यक्षता में ‘खेत की बात खेत पर’ किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास खंड चित्तौरा के ग्राम पंचायत सुरजापुर माफी स्थित प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत पर हुआ। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चंद्र, उप निदेशक कृषि विनय कुमार वर्मा, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सूबेदार यादव, भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ. सौरभ वर्मा और जिला उद्यान अधिकारी दिनेश चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष किसानों ने भी इसमें भाग लिया। किसान पाठशाला का शुभारंभ करते हुए कृषि मंत्री शाही ने कहा कि किसान केंद्र और राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैं। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों के हित में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, सोलर पंप, प्राकृतिक खेती, कृषि यंत्रीकरण और बीज वितरण जैसी कई योजनाएं चला रही है। इन योजनाओं के तहत किसानों को डीबीटी के माध्यम से अनुदान का लाभ दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, कृषक उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जा रहा है। मंत्री शाही ने गोष्ठी में मौजूद महिला किसानों से विभागीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी ली। इस दौरान महिला कृषक श्रीमती माया देवी ने बताया कि वह कृषि सखी के रूप में क्लस्टर ग्राम पंचायत कटराबहादुरगंज में कार्य कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके क्लस्टर में 125 किसानों को प्राकृतिक खेती से जोड़ा गया है। कृषि मंत्री ने इस उपलब्धि के लिए श्रीमती माया देवी की सराहना की। गोष्ठी के बाद कृषि मंत्री शाही ने प्रगतिशील कृषक जय सिंह के खेत का भ्रमण किया। उन्होंने केले की खेती और अन्य फसलों का अवलोकन किया। मंत्री ने कृषक जय सिंह द्वारा किए जा रहे अनुकरणीय कार्यों और किसानों से मिले फीडबैक के आधार पर कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के प्रयासों की भी सराहना की। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी शिशिर कुमार वर्मा, अवर अभि कृषि नितिन कुमार मौर्य, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप ए सुधाकर शुक्ला, कुलदीप वर्मा, राम प्रकाश मौर्य, पंकज कुमार, अरविंद कुमार सहित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/hoDtLvK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply