प्रतापगढ़ के अंतू थाना क्षेत्र के चतुरपुर उमरी में महिला को कूड़ा फेंकने से मना करने पर एक बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा गया। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। चतुरपुर उमरी निवासी रामबहादुर विश्वकर्मा ने अपनी पड़ोसी महिला को रास्ते में कूड़ा फेंकने से रोका था। आरोप है कि इसके बाद महिला और उसके परिजनों ने रामबहादुर को गाली-गलौज दी और उन पर हमला कर दिया। उन्होंने गांव के कुछ लड़कों को भी बुला लिया और सभी ने मिलकर बुजुर्ग को लाठी-डंडों से पीटा। जब रामबहादुर का बेटा अपने पिता को बचाने आया, तो हमलावरों ने उसे भी पीटा। इस हमले में पिता और पुत्र दोनों घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सीएचसी सण्डवा चंद्रिका ले जाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रामबहादुर की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रामबहादुर के बेटे ने अंतू थाने में तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया है कि पड़ोसियों ने फोन करके कुछ लड़कों को बुलाया और सभी ने मिलकर डंडे व पाइप से उसके पिता और उसे पीटा। हमलावरों ने उनका मोबाइल भी तोड़ दिया और घर के पर्दे फाड़ दिए। पीड़ित ने घटना का एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें हाथ में डंडा लिए और मुंह ढके हुए आरोपी साफ दिख रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर दो महिलाओं और दो अज्ञात सहित आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अंतू एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
https://ift.tt/Gid0hTg
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply