मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा कस्बे के उजागरपुर मोहल्ले में देर रात एक परचून के गोदाम में भीषण आग लग गई। रात करीब दो बजे लगी आग ने विकराल रूप ले लिया, जिससे गोदाम में रखा करीब 50 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। गोदाम मालिक और थोक व्यापारी सत्यपाल ने तत्काल पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक गोदाम में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था। आगजनी की इस घटना में गोदाम में रखा परचून का सारा सामान, जिसमें खाद्य सामग्री, पैक्ड आइटम और दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुएं शामिल थीं, पूरी तरह नष्ट हो गईं। व्यापारी सत्यपाल के अनुसार, उन्हें इस आग से लगभग 50 लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। पीड़ित व्यापारी सत्यपाल ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है। उन्होंने एसडीएम से मिलकर नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा दिलाए जाने की गुहार लगाई है, ताकि वे अपना कारोबार दोबारा शुरू कर सकें। थाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। मामले की जांच की जा रही है और प्रशासनिक स्तर पर नुकसान का आकलन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/am5xdFN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply