DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुशीनगर हत्याकांड के पीड़ितों से नेताओं ने की मुलाकात:सांसद विजय दुबे और विधायकों ने दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया

कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय निशांत सिंह उर्फ शक्तिमान की हत्या के चौथे दिन कई नेताओं ने उनके परिजनों से मुलाकात की। निशांत की 31 मई को उनके गांव से दो किलोमीटर दूर जुडवनिया गांव में विवाद के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को कुशीनगर सांसद विजय कुमार दूबे, हाटा विधायक मोहन वर्मा और कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी सहित कई भाजपा नेता मृतक के गांव पहुंचे। सांसद दुबे ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आश्वासन दिया। सांसद विजय कुमार दुबे ने इस घटना को अत्यंत दुखद और निंदनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह जघन्य अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए कसया के क्षेत्राधिकारी और थानाध्यक्ष से त्वरित व निष्पक्ष जांच कर सभी आवश्यक कानूनी कदम उठाने के निर्देश दिए। शनिवार देर शाम कुशीनगर विधायक पीएन पाठक ने भी मृतक के परिजनों से मुलाकात की। विधायक पाठक ने शोकाकुल परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि इस जघन्य अपराध में शामिल सभी अभियुक्तों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। विधायक पाठक ने जोर देकर कहा कि की जाने वाली कार्रवाई एक नजीर बनेगी और यह केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि दंडात्मक प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाया जाएगा, ताकि जिले की शांति, सौहार्द और कानून-व्यवस्था को भंग करने वालों को कड़ा संदेश मिल सके। सांसद के साथ इस दौरान हाटा विधायक मोहन वर्मा, पूर्व विधायक रजनीकान्त मणि त्रिपाठी, हाटा प्रमुख प्रतिनिधि सुधीर राव, कुशीनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश जयसवाल सहित रामबचन सिंह, अमरनाथ मद्धेशिया, चमन यादव, पवन दूबे, उदयभान सिंह, विनोद गुप्ता, गोपाल राव, राजीव सिंह और सुमीत त्रिपाठी भी मौजूद रहे। कसया थाना क्षेत्र की पुलिस ने 2 फरवरी को दोनों आरोपियों नौशाद अंसारी पुत्र अनवर अंसारी और फैसल आफताब अंसारी पुत्र मुर्तजा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक हंटर बुलेट मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। घटना के बाद से मृतक के गांव अमरपुर और पास के नैका छपरा चौराहे पर पुलिस बल तैनात है। वहीं आरोपियों के गांव जुलवानिया में पुलिस और पीएसी का कड़ा पहरा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों के साथ मुस्लिम समुदाय के कई परिवार एहतियातन अपने घर बंद कर अन्य स्थानों पर चले गए हैं। पुलिस ने हत्या की वजह पुरानी रंजिश बताई है। हालांकि, आरोपियों के गांव के कुछ लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि नौशाद को अपनी बहन और मृतक के दोस्त कुंदन के बीच कथित प्रेम संबंध की जानकारी मिली थी। इसी बात को लेकर पहले भी धमकी दी गई थी। बताया जा रहा है कि इसके बाद कुंदन अपने दोस्तों निशांत उर्फ शक्तिमान सिंह और एक अन्य युवक के साथ आरोपियों के गांव पहुंचा, जहां दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। जब आरोपी वहां से भागे और फिर लौटे, तो नौशाद ने पीछे से चाकू से हमला कर दिया, जिससे निशांत की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नौशाद ने स्वयं डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी और आत्मसमर्पण कर दिया। गौरतलब है कि 31 दिसंबर को कसया थाना क्षेत्र में हुई इस चाकूबाजी की घटना में 22 वर्षीय निशांत सिंह पुत्र संतोष सिंह की मौत हो गई थी। निशांत अपने गांव के दो दोस्तों के साथ बाइक से कसया जा रहा था। गांव से करीब दो किलोमीटर दूर जुलवानिया गांव के पास आरोपियों ने रास्ता रोककर उस पर हमला किया। आरोप है कि पहले गले पर वार किया गया और फिर पेट में 5–6 बार चाकू घोंपा गया। निशांत को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। निशांत अपने माता-पिता की इकलौती संतान था और 12वीं के बाद सेना व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। वह खेती में भी अपने पिता का हाथ बंटाता था। मौत की खबर फैलते ही दोनों गांवों में आक्रोश फैल गया। नैका छपरा मार्ग पर जाम लगा दिया गया। 1 जनवरी को पोस्टमार्टम के बाद करीब सात घंटे तक प्रदर्शन चला। परिजनों ने आरोपियों के एनकाउंटर और उनके घरों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की। काफी मान-मनौव्वल के बाद शाम करीब पांच बजे अंतिम संस्कार किया जा सका। फिलहाल पुलिस और प्रशासन दोनों गांवों में लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।


https://ift.tt/XxVf2UH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *