कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के अहिरौली मिश्र निवासी कृष्णा (मनोज बैठा का पुत्र) मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे तमकुहीराज मजार के पीछे स्थित लगभग 120 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया। उसने अपनी पत्नी की विदाई न होने के विवाद में यह कदम उठाया। युवक के टॉवर पर चढ़ने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। टॉवर पर बैठे युवक कृष्णा ने आरोप लगाया कि वह धोबी जाति का है, जबकि उसकी पत्नी गोंड़ समुदाय की है। उसका कहना है कि लड़की पक्ष के लोग जाति का बहाना बनाकर उसकी पत्नी की विदाई नहीं कर रहे हैं और उसे कहीं और भेजने की कोशिश कर रहे हैं। कृष्णा अपनी पत्नी को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा हुआ है। कृष्णा ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की वालों ने उसकी पत्नी बसंती देवी को उसकी सास के माध्यम से किसी दूसरे स्थान पर भेज दिया है। उसने बताया कि उसने इस संबंध में कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके कारण वह टॉवर पर चढ़ने को मजबूर हुआ। सूचना मिलते ही तमकुहीराज पुलिस चौकी प्रभारी महेश मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी महेश मिश्र ने बताया कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, “उसे समझा-बुझाकर सुरक्षित नीचे उतारने का प्रयास किया जा रहा है।” घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। पुलिस भीड़ को हटाने और युवक को शांत करने में जुटी हुई है। मौके पर तनाव की स्थिति न बने, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है। पुलिस अधिकारी लगातार युवक से बातचीत कर रहे हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
https://ift.tt/o3JQFzB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply