कुशीनगर मेडिकल कॉलेज से एक नवजात शिशु के लापता होने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फूल बदन कुशवाहा ने अस्पताल का दौरा किया और पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को फटकार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। मेडिकल कॉलेज अस्पताल की नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू) से एक दिन का नवजात संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। परिजनों ने स्वास्थ्य कर्मियों पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राचार्य ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित कर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी के आदेश पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम सीसीटीवी फुटेज की मदद से छानबीन कर रही है। आयोग सदस्य फूल बदन कुशवाहा ने वार्ड में सीएमएस को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कुशीनगर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल आरके शाही से भी उनके दफ्तर में मुलाकात की। कुशवाहा ने अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की कमी पर नाराजगी व्यक्त की और कहा कि सरकार को बदनाम करने की अधिकारियों की कोशिशें सफल नहीं होने दी जाएंगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि परिवार को न्याय नहीं मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। कुशवाहा ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस इस मामले में सक्रिय रूप से लगे हुए हैं और जल्द ही बच्चे की बरामदगी हो जाएगी। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जो भी इस घटना के लिए जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
नेबुआ नौरंगिया के मनिया छपरा गांव स्थित सिसवा गोइती टोला निवासी प्रदीप चौधरी की 30 वर्षीय पत्नी रीना को मंगलवार देर शाम प्रसव पीड़ा हुई थी। परिजन उन्हें लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, जहां रात दस बजे रीना ने बच्चे को जन्म दिया। नवजात को सांस लेने में परेशानी होने के कारण उसे एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात लगभग 12 बजे स्वास्थ्य कर्मचारियों के बुलाने पर रीना वार्ड में पहुंचीं और बच्चे को दूध पिलाने के बाद अपने वार्ड में लौट आईं। कुछ देर बाद, स्वास्थ्य कर्मियों ने वार्ड की सफाई के बहाने परिजनों को बाहर हटा दिया। आधे घंटे बाद जब परिजन वापस आए, तो नवजात गायब था।
पूछने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि नवजात कहीं खो गया है। यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। मां रीना अचेत होकर गिर पड़ीं। घटना की सूचना तत्काल अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को दी गई।
देर रात नवजात के पिता प्रदीप कुमार की तहरीर पर पुलिस ने प्राचार्य डा. आरके शाही, प्रभारी सीएमएस डा. बृजनंदन, डा. रितेश सिंह, नर्स इंदू सिंह, स्नेहा मौर्या, उर्मिला, जूली, अनारकली व गार्ड धर्मेंद्र सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।
https://ift.tt/Ck57q9m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply