कुशीनगर के स्वशासी मेडिकल कॉलेज में अव्यवस्थाएं सामने आई हैं। यहां कई इमारतों में लिफ्ट खराब हैं, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है। इसके अतिरिक्त, कर्मचारी निर्धारित पार्किंग स्थलों के बजाय अपनी गाड़ियां इमारतों के भीतर खड़ी कर देते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल के एमसीएच विंग की लिफ्ट कई वर्षों से बंद है। इसका असर आईसीयू और डिलेवरी वार्ड के गंभीर मरीजों पर पड़ रहा है, जो चौथी मंजिल पर स्थित हैं। मरीजों को स्ट्रेचर पर इन वार्डों तक पहुंचाने में परिजनों और अस्पताल कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है। अस्पताल परिसर में कर्मचारी अक्सर लिफ्ट के सामने और सीढ़ियों के नीचे अपनी दोपहिया गाड़ियां खड़ी कर देते हैं। इससे रास्ता संकरा हो जाता है, जिससे मरीजों और स्ट्रेचर को ले जाने में बाधा आती है। जिला अस्पताल की पुरानी इमारत में भी ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। दैनिक भास्कर ने कुछ समय पहले एल2 वार्ड की लिफ्ट के शुरू न होने का मुद्दा उठाया था। उस समय सीएमएस ने विद्युत विभाग की लापरवाही बताते हुए जल्द संचालन का आश्वासन दिया था। हालांकि, अब तक लिफ्ट का सही से संचालन शुरू नहीं हो पाया है। जिम्मेदार अधिकारियों के निरीक्षण के बावजूद इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिससे प्रबंधन के दावों पर सवाल खड़े होते हैं।
https://ift.tt/tGy8DrM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply