कुशीनगर में भाजपा के जिला मंत्री विवेकानंद शुक्ल ने पडरौना और कुशीनगर विधानसभा क्षेत्रों के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कीं। इन बैठकों में उन्होंने मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की समीक्षा की और पदाधिकारियों से निर्वाचन आयोग के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को सहयोग करने का अनुरोध किया। विवेकानंद शुक्ल ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के लिए बचे हुए दिन सभी के लिए चुनौतियों से भरे हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पूरे मनोयोग से इस अभियान में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने प्रत्येक बूथ की गहन समीक्षा करने, सभी पात्र मतदाताओं के फॉर्म भरवाने और प्रतिदिन रिपोर्ट भेजने पर जोर दिया, ताकि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और फर्जी या घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल न हों। जिला मंत्री ने कहा कि मतदान गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के शेष दिनों में सभी की संगठनात्मक भूमिका कैसे रहेगी, इस पर मिलकर निर्णय लेना है। उन्होंने सभी से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आग्रह किया। इस अवसर पर धनञ्जय मणि त्रिपाठी, राजेश राव, आद्या प्रसाद पाण्डेय, किन्नरेश चौबे, अमरजीत कुशवाहा, डॉ टी एन राव, छेदी शर्मा, अविनाश कुमार पाण्डेय, विजय तिवारी, शैलेन्द्र राय, रूपम सिंह, रुद्रप्रकाश सिंह, प्रभुनाथ मिश्र, श्रीमती सुमन एवं सुनैना, सुनील पांडेय, बबलू प्रदीप दूबे, गोपेश्वर मिश्रा सहित कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/NP4yzck
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply