भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर कुशीनगर जिला निर्वाचन कार्यालय ने 01.01.2026 की अर्हता तिथि के आधार पर सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण किया है। इसके तहत, 06 जनवरी 2026 को जनपद के सभी बूथों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन कर दिया गया है। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान, जनपद में कुल 26,95,030 मतदाता थे। इनमें से 21,92,390 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड किए गए हैं, जबकि 5,02,640 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइजेशन नहीं हो पाए हैं। डिजिटाइजेशन न होने के कई कारण सामने आए हैं। इनमें 81,671 मतदाताओं की मृत्यु, 1,57,376 मतदाताओं का अनुपस्थित पाया जाना शामिल है। इसके अतिरिक्त, 1,96,987 मतदाताओं ने अपना निवास स्थान बदल लिया है, और 60,026 मतदाताओं के नाम सूची में दो बार दर्ज पाए गए। अन्य कारणों से 6,580 मतदाताओं के फॉर्म डिजिटाइज्ड नहीं हो सके। वर्तमान में, 21,92,390 मतदाताओं के नाम आलेख्य प्रकाशन सूची में हैं, जिसे जनपद के सभी बूथों पर प्रदर्शित किया गया है। 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने के लिए फॉर्म-6 भरकर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन https://ift.tt/8EpAK6B पर भी किया जा सकता है। निर्वाचक नामावली को 11 जनवरी 2026 (रविवार) को सभी बूथों पर पढ़कर सुनाया जाएगा। मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर दावा या आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। दावा आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 06 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है।
https://ift.tt/xtWCwAV
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply