कुशीनगर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जिले में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 20 पुलिस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इनमें 11 निरीक्षक (इंस्पेक्टर) और 9 उप निरीक्षक (सब-इंस्पेक्टर) शामिल हैं। यह स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। तबादला सूची के अनुसार, निरीक्षक धनवीर सिंह को तरया सुजान से रामकोला भेजा गया है। विशुनपुरा के प्रभारी निरीक्षक आनंद गुप्ता को सेवरही का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ और जनसुनवाई का कार्य देख रहे विद्याधर कुशवाहा को प्रभारी निरीक्षक एएचटी की जिम्मेदारी दी गई है। जितेंद्र टंडन को एंटी रोमियो एस्कॉर्ट से हटाकर साइबर थाना प्रभारी बनाया गया है। चंद्रभूषण प्रजापति को कप्तानगंज से नेबुआ नौरंगिया थाना अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संजय दुबे को अहिरौली बाजार से प्रभारी निरीक्षक हाटा बनाया गया, जबकि हाटा के राम सहाय चौहान को प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान भेजा गया है। बरवापट्टी के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र प्रजापति को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ व जनसुनवाई का कार्यभार सौंपा गया है। निरीक्षक अनिल यादव को अपराध निरीक्षक विशनपुर से अपराध निरीक्षक रामकोला बनाया गया है। अरविंद यादव को अपराध निरीक्षक कप्तानगंज से सेवरही में अपराध निरीक्षक का जिम्मा मिला है। संतोष कुमार को अपराध निरीक्षक रामकोला से पुलिस लाइन भेजा गया है। सेवरही थाना अध्यक्ष धीरेंद्र राय को थानाध्यक्ष पटहेरवा की कमान मिली है। पटहेरवा के विनय मिश्रा को थानाध्यक्ष बिशनपुर और नेबुआ नौरंगिया थाना अध्यक्ष दीपक सिंह को कप्तानगंज थाने का प्रभारी बनाया गया है। दिनेश कुमार को पर्यटन थाना से बरवापट्टी भेजा गया है। शरद भारती को सर्विसलांस प्रभारी से पर्यटन थाने का चार्ज दिया गया है। रामकोला के उपनिरीक्षक रविंद्र राय को अहिरौली का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। तमकुही राज के दिनेश साहनी को थाना चौरा खास भेजा गया है, जबकि थाना चौरा खास के अजय पटेल को पुलिस लाइन बुलाया गया है। हनुमानगंज थाना से अखिलेश यादव को चौकी प्रभारी समउर, तमकुही राज बनाया गया है।
https://ift.tt/O3N584Z
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply