कुशीनगर के सिरसिया गांव में पिछले तीन दिनों से एक हिंसक जानवर का आतंक बना हुआ है। गुरुवार देर शाम हुए हमले में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में जारी है। इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोहड़ा गांव निवासी लीलादेवी पर जानवर ने हमला कर उनके चेहरे को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इस हमले के बाद भयभीत परिवार ने सरेह स्थित अपने घर में ताला लगा दिया है और खजुरी बाजार के पुराने घर में शरण ली है। ग्रामीणों के अनुसार, रात में अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती हैं और उन्हें यह जानवर भेड़िया जैसा प्रतीत होता है। राजेंद्र साहनी, मोहन, कमलेश, शिवम, विष्णु और मनीष जैसे ग्रामीणों ने बताया कि शाम होते ही बच्चे और बुजुर्ग घरों में रहने को मजबूर हो जाते हैं। ग्रामीण राजेंद्र साहनी ने बताया कि एक रात आवाज सुनकर छत पर चढ़ने और टॉर्च जलाने पर उन्हें सड़क पर भेड़िया जैसा एक जानवर दिखा, जो शोर मचाने पर गन्ने के खेत में भाग गया। ग्रामीण अब दिन-रात लाठी-डंडों के साथ पहरा दे रहे हैं और वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इस मामले में रेंजर अमृता सिंह ने जानकारी दी कि अभी तक कोई बड़ी हलचल नहीं दिखी है और संभवतः यह कोई हिंसक जानवर नहीं, बल्कि एक पागल सियार है। फिलहाल, वनकर्मी गांव में डेरा डाले हुए हैं और स्थिति पर नजर रख रहे हैं।
https://ift.tt/5i2uP9K
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply