DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कुशीनगर में साधु युवक अनूप दीक्षित लापता:परिवार ने अपहरण-हत्या का लगाया आरोप, पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की

कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कुकुरहा गांव में 20 वर्षीय साधु युवक अनूप दीक्षित अचानक गायब हो गए। परिजनों ने इस घटना को अपहरण और हत्या से जुड़ा गंभीर मामला बताया है, जबकि पुलिस इसे गुमशुदगी मानकर खोजबीन शुरू कर चुकी है। इस विरोधाभास ने पूरे मामले को संवेदनशील बना दिया है। अनूप दीक्षित हाटा स्थित एक मंदिर में पूजा-अर्चना करते थे और साधु जीवन व्यतीत कर रहे थे। परिजनों का आरोप है कि 28 नवंबर को घर में विवाद के दौरान छोटे चाचा और अन्य परिवार के सदस्यों ने उन्हें गाली-गलौज कर पीटा और जान से मारने की धमकी दी। परिवार का कहना है कि अगले दिन दोपहर 12 बजे वही लोग अनूप को जबरन उठा ले गए, जिसके बाद से वह रहस्यमय रूप से लापता हैं। पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी रामकोला थाना क्षेत्र के सिंगहा गांव में रहने वाली बड़ी बहन विनिता दूबे ने पुलिस को तहरीर देकर छोटे चाचा पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस गंभीर मामले को साधारण गुमशुदगी के रूप में दर्ज कर लिया, जिससे परिवार में रोष है। परिवार ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में शिकायत दर्ज कराई परिजनों ने मुख्यमंत्री जनता दरबार में भी शिकायत दर्ज कराते हुए निष्पक्ष जांच, आरोपितों की गिरफ्तारी और युवक की सकुशल बरामदगी की मांग की।विनिता दूबे ने बताया कि 2012 में अनूप के पिता की हत्या कर शव नहर में फेंक दिया गया था, लेकिन आज तक न्याय नहीं मिला। यही कारण है कि परिवार इस घटना को भी साजिशन हत्या मानकर गंभीरता से देख रहा है। गांव में तनाव, पुलिस तलाश में जुटी वर्तमान में पुलिस युवक की खोज जारी रखे हुए है। वहीं, गांव में इस मामले को लेकर तनाव और तरह-तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं, जिससे माहौल संवेदनशील बना हुआ है।


https://ift.tt/oPyVDnj

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *