कुशीनगर जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 के तीसरे दिन जूडो और भारोत्तोलन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित इन प्रतियोगिताओं का शुभारंभ कुशीनगर के डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी ने किया। उन्होंने सब-जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इन प्रतियोगिताओं में जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों से आए बालक एवं बालिका टीमों के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जूडो बालक वर्ग में सब-जूनियर 53 किलोग्राम वर्ग में शानू सिंह प्रथम रहे, जबकि 59 किलोग्राम वर्ग में अवधराज ने पहला स्थान प्राप्त किया। जूनियर 50 किलोग्राम वर्ग में सुमित विजेता बने। सीनियर 81 किलोग्राम वर्ग में राजहीरा ने स्वर्ण पदक जीता। जूडो बालिका वर्ग में जूनियर 47 किलोग्राम वर्ग में ललिता कुशवाहा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में 59 किलोग्राम में कुमकुम ठाकुर और 45 किलोग्राम वर्ग में बेबी मद्देशिया ने जीत हासिल की। भारोत्तोलन बालक वर्ग में सब-जूनियर 55 किलोग्राम भार वर्ग में परमेश्वर प्रथम, 60 किलोग्राम में अभय गोविंद और 66 किलोग्राम में अंकित यादव प्रथम रहे। जूनियर वर्ग में 55 किलोग्राम में प्रियांशु प्रथम, श्यामा कुमार द्वितीय; 61 किलोग्राम में अंशु सिंह प्रथम, मनीष कुमार द्वितीय, अभिषेक गोंड तृतीय; और 72 किलोग्राम में साहिल अंसारी प्रथम रहे। सीनियर वर्ग में 55 किलोग्राम में हरिश्चंद्र विश्वकर्मा प्रथम, विकास द्वितीय, राहुल बासफोर तृतीय; 61 किलोग्राम में मो. साजिद अली प्रथम; और 72 किलोग्राम में दुर्विजय चौधरी प्रथम, अविनाश गोविंद राव द्वितीय, करण यादव तृतीय स्थान पर रहे। भारोत्तोलन बालिका वर्ग में जूनियर 53 किलोग्राम भार वर्ग में कल्पना और 58 किलोग्राम में श्रेया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में 53 किलोग्राम में निधि शर्मा प्रथम, 58 किलोग्राम में अमीषा गोंड प्रथम, रिया सिंह द्वितीय; और 63 किलोग्राम में आर्या मणि त्रिपाठी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह राजू, धीरेंद्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार यादव, सूरज, पंकज, सुश्री दुर्गावती सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। अंत में, कुशीनगर के क्रीड़ाधिकारी श्री रवि कुमार निषाद ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
https://ift.tt/riAEzPN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply