कुशीनगर में भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव प्रसारण की विशेष व्यवस्था की गई। जिससे खिलाड़ियों और उपस्थित जनसमूह ने कार्यक्रम का लाभ उठाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार शामिल थे। सभी अतिथियों ने पहले स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिताओं का औपचारिक उद्घाटन किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में जनपद की पांच विधानसभा क्षेत्रों की बालक एवं बालिका टीमों ने भाग लिया। सब-जूनियर बालक वर्ग के फाइनल में पड़रौना ने हाटा को 4-0 से हराया। जूनियर बालक वर्ग में भी पड़रौना ने खड्डा को 4-0 से पराजित किया, जबकि सीनियर बालक वर्ग में पड़रौना ने खड्डा को 3-0 से मात दी। बालिका वर्ग में सब-जूनियर और जूनियर फाइनल दोनों में रामकोला ने पड़रौना को 1-0 से हराकर जीत दर्ज की। सब-जूनियर बालिका बॉक्सिंग प्रतियोगिता में विभिन्न भार वर्गों के विजेताओं में शामिल हैं। सब-जूनियर बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के परिणाम। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इनमें वरुण राय, सूर्य प्रताप शुक्ला, आलोक चौबे, संतोष दूबे, जगदीश मिश्रा, चन्द्र प्रकाश, प्रमोद राय, राहुल श्रीवास्तव, सबलू दूबे, सागर पाण्डेय, आदित्य कुमार चन्द्र, राजेन्द्र सिंह राजू, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज कुमार यादव और सुश्री दुर्गावती शामिल थे।
https://ift.tt/PeqYp5T
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply