कुशीनगर में नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक द्वारा ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान चीतहा गांव निवासी अविनाश प्रसाद पुत्र सत्तन के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अविनाश प्रसाद बुधवार को अपने ससुराल नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के चखनी भोज छापर टोला, आंचल छापर आए हुए थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनका शव कमरे के अंदर फंदे से लटका मिला। इस घटना से ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल पुलिस और मृतक के परिजनों को सूचना दी।। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता सत्तन ने बताया कि अविनाश दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। उन्होंने बताया कि अविनाश की पहली पत्नी सरिता की पूर्व में मृत्यु हो चुकी है, जिससे उसके दो बच्चे—15 वर्षीय बेटी और 13 वर्षीय बेटा—हैं, जो वर्तमान में उनके साथ रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। करीब पांच वर्ष पूर्व अविनाश की दूसरी शादी भोज छापर निवासी वर्षा से हुई थी। वर्षा के पहले पति की भी मृत्यु हो चुकी थी और उनका एक सात वर्षीय पुत्र है। दूसरी शादी के दो वर्ष बाद अविनाश और वर्षा को तीन वर्ष के जुड़वा बच्चे—एक बेटा और एक बेटी—हुए। इस प्रकार अविनाश के परिवार में कुल छह बच्चे हैं। अविनाश द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। इस संबंध में नेबुआ नौरंगिया थाना अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अविनाश ने ससुराल में फांसी लगाई है। उसे उपचार के लिए सीएससी कप्तानगंज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच मनमुटाव की आशंका जताई जा रही है।
https://ift.tt/B65TSHY
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply