कुशीनगर में राज्य कर विभाग ने बड़े जीएसटी बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इसी क्रम में जिले के सबसे बड़े बकायेदार शिवम ईंट उद्योग के भट्टे पर छापा मारा गया। इस उद्योग पर पिछले तीन साल का लगभग 2 करोड़ 35 लाख रुपए का जीएसटी बकाया है। डिप्टी कमिश्नर राजेश यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने शिवम ईंट उद्योग के भट्टे पर छापा मारा। विभाग के पहुंचने की सूचना मिलते ही उद्योग का मालिक मौके से फरार हो गया। टीम ने मालिक को बुलाने का काफी प्रयास किया, लेकिन वह नहीं आया। इसके बाद विभाग ने प्रतिष्ठान पर नोटिस चस्पा कर दिया। नोटिस में 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है। यदि निर्धारित समय-सीमा में भुगतान नहीं किया जाता है, तो राज्य कर विभाग जमीन की कुर्की की कार्रवाई करेगा। उपायुक्त राज्य कर विभाग विकास विक्रम सिंह ने बताया कि कुशीनगर में कुल 205 फर्मों पर लगभग 45 करोड़ रुपये का जीएसटी बकाया है। कई व्यापारी सालों से जीएसटी जमा नहीं कर रहे हैं, जिससे उनकी देनदारी बढ़ती जा रही है। विभाग लगातार नोटिस भेज रहा था, लेकिन कोई असर नहीं हो रहा था। विक्रम सिंह ने बताया कि बकायेदारों से वसूली की कार्रवाई तेज कर दी गई है। नवंबर और दिसंबर माह में लगभग चार करोड़ रुपये की वसूली की गई है। उन्होंने सभी व्यापारियों और उद्योगपतियों से अपील की है कि वे अपना बकाया जल्द से जल्द जमा करा दें, अन्यथा जिले में आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
https://ift.tt/qI8AMZT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply