कुशीनगर में सोमवार शाम दो कारों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में एक परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। जबकि टक्कर मारने वाला अर्टिगा चालक मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मंगलवार को पीड़ित पक्ष ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना कप्तानगंज थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, सोमवार शाम करीब 4 बजे मथौली बाजार निवासी राजकुमार यादव अपने परिवार की दो महिलाओं और बच्चों के साथ अपनी कार से रामकोला की ओर से घर लौट रहे थे। कप्तानगंज स्थित इराकी एचपी पेट्रोल पंप के पास रॉन्ग साइड से आ रही तेज रफ्तार अर्टिगा जिस पर ‘आर्मी’ लिखा था। उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राजकुमार की क्विड कार के एयरबैग खुल गए। जिससे परिवार के सदस्यों की जान बच गई। हालांकि, कुछ लोगों को हल्की चोटें आईं। टक्कर मारने के बाद अर्टिगा चालक कुछ दूर तक गाड़ी लेकर भागा। फिर उसे छोड़कर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने कार सवार परिवार को बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। हालांकि, ‘वीआईपी ड्यूटी’ के कारण पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सकी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अर्टिगा चालक नशे में लग रहा था। कुछ देर बाद कप्तानगंज निवासी विनोद कशौधन मौके पर पहुंचे और खुद को अर्टिगा का मालिक बताते हुए अपनी गाड़ी हटवा ली। पीड़ित पक्ष ने इस मामले में पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
https://ift.tt/W6Ja9MQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply