कुशीनगर के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में रास्ते को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस घटना में एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। घायलों का इलाज कुशीनगर जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के पचार गांव निवासी 38 वर्षीय सैला देवी पत्नी टुनटुन यादव ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को उनके घर के बगल में पड़ोसियों से रास्ते और गली को लेकर विवाद हुआ था। सैला देवी के अनुसार, संजय यादव पुत्र रघुराई यादव और उनके परिवार के कई सदस्यों ने पहले गाली-गलौज की, फिर मारपीट करने लगे। सैला देवी ने बताया कि यह विवाद कुछ दिनों से चल रहा था। घटना के दिन ग्राम प्रधान भी मौके पर मामले का निस्तारण कराने आए थे, लेकिन बात नहीं बनी और वे चले गए। इसके बाद आरोपियों ने लोहे की रॉड (खंती) और डंडे से सैला देवी, टुनटुन यादव और मोती यादव पर हमला कर दिया। इस हमले में सैला देवी का सिर फट गया और वह बेहोश हो गईं, जबकि मोती यादव के बाएं हाथ की उंगली टूट गई। सैला देवी ने आरोप लगाया है कि संजय यादव ने कई लोगों के सामने उन्हें अपमानित किया और रात में घर में आग लगाने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/8OytIgX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply