कुशीनगर के फाजिलनगर विकास खंड में मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान बाल विवाह के दुष्परिणामों और इसकी रोकथाम पर विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही, महिलाओं व बच्चों से संबंधित विभिन्न सरकारी योजनाओं से भी लोगों को अवगत कराया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव चंद्र त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों को बाल विवाह के गंभीर प्रभावों के बारे में बताया। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाल विवाह न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास में भी बाधा डालता है। त्रिपाठी ने समाज से इसके प्रति जागरूक रहने और इसे रोकने में सहयोग करने की अपील की। हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन टीम के जिला मिशन कोऑर्डिनेटर नलिन सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना और वन स्टॉप सेंटर जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया। सेंटर मैनेजर रीता यादव ने महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, आपातकालीन सेवा 112 और एम्बुलेंस सेवा 108 के उपयोग और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि संकट की स्थिति में ये सेवाएं तत्काल सहायता प्रदान करती हैं। कार्यक्रम के अंत में, जिला प्रोबेशन अधिकारी और हब टीम के सदस्यों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर नलिन सिंह, सुनीता गुप्ता, आशीष सिंह, हब टीम के सदस्य और बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएँ व पुरुष उपस्थित रहे।
https://ift.tt/16WwXIe
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply