कुशीनगर में मायके में रह रही महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ग्राम पंचायत सिधावे टोला भड़कुड़वा निवासी मिश्री पासवान की पुत्री ममता की सोमवार दोपहर अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। परिजनों के अनुसार, ममता को तेज पेट दर्द की शिकायत हुई। हालत गंभीर होने पर उसे तत्काल रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रामकोला थाना क्षेत्र के भड़कुड़वा गांव का है। महिला की मौत संदिग्ध प्रतीत होने के कारण अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ममता की शादी लगभग 14 वर्ष पूर्व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में हुई थी। पारिवारिक कलह के कारण वह पिछले चार-पांच महीनों से अपने मायके में रह रही थी। प्रभारी थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि परिजनों की ओर से तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/tcX8I9f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply