तुर्कपट्टी थानाक्षेत्र के गुरवलिया बाजार में मुख्य सड़क से सटे फुटपाथ पर एक निजी संस्थान द्वारा विशाल होर्डिंग लगाया गया है। इस अवैध होर्डिंग के कारण खरीददारों, दुकानदारों और राहगीरों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीड़भाड़ वाले इस क्षेत्र में लोहे के विशाल पोल के सहारे लगाए गए इस होर्डिंग ने बाजार के सामान्य संचालन में बाधा डाल दी है। यह होर्डिंग मुख्य मार्ग तक फैला हुआ है, जिससे दोपहिया और चौपहिया वाहनों की आवाजाही खतरे में है। स्थानीय ग्रामीणों ने चिंता व्यक्त की है कि तेज हवा या बारिश के दौरान यह होर्डिंग कभी भी सड़क पर गिरकर बड़ा हादसा कर सकता है। अवैध रूप से लगाए गए ऐसे होर्डिंग्स दुर्घटना की आशंका को बढ़ा देते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार, फुटपाथ, अंधे मोड़, सुरक्षा दीवारों और पानी के स्रोतों के पास किसी भी प्रकार के विज्ञापन बोर्ड लगाना प्रतिबंधित है। इसके बावजूद, कसया-तमकुही मुख्य मार्ग पर इस प्रकार के अवैध होर्डिंग खुलेआम लगाए जा रहे हैं। विद्युत खंभे भी प्रचार सामग्री से भरे हुए हैं, जिससे सड़क की सुंदरता प्रभावित हो रही है और राहगीरों की सुरक्षा को खतरा है। गुरुवार सुबह जब व्यापारियों ने पोल देखा तो उन्हें लगा कि यह स्ट्रीट लाइट के लिए है। हालांकि, बाद में तुर्कपट्टी के एक निजी संस्थान की प्रचार सामग्री लगाए जाने के बाद लोगों ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। गुड्डू पाठक, बिहारी पाठक, आदित्य तिवारी, सुरेश गोंड, नीरज पाठक और रुदल यादव सहित अन्य ग्रामीणों ने उक्त होर्डिंग और बिजली खंभों पर लगे बैनर व पोस्टर हटाने की मांग की है। कसया-तमकुही रोड की पटरी पर पोल लगाने से पहले लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) से अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) लेना आवश्यक है। इस संबंध में पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि वे इसकी जानकारी जुटा रहे हैं और यदि होर्डिंग अवैध पाया गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/830w2Ts
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply