कुशीनगर के पडरौना कोतवाली क्षेत्र के बबुइया हरपुर गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट हुई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। पुलिस के पहुंचने के बावजूद दोनों पक्षों में झड़प जारी रही, जिसमें महिला-पुरुष समेत कई लोग घायल हो गए। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। गांव निवासी छोटेलाल कुशवाहा और मोहन प्रसाद भारती के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। शनिवार दोपहर करीब 11 बजे दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए, जिसके बाद कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग चोटिल हुए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पडरौना भेजा गया। डॉक्टरों ने छोटेलाल कुशवाहा की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है। घटना के बाद चौकी प्रभारी खरसाल बबुइया पुलिस बल के साथ गांव में तैनात हैं ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे। पडरौना कोतवाल ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्कता बरती जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है और तहरीर मिलने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/lroifxb
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply