कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र के मठिया गांव में शनिवार को पीड़िया दहवाने निकली लड़कियों और महिलाओं पर बाहरी युवकों ने हमला कर दिया। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार, शनिवार दोपहर करीब 3 बजे मठिया गांव की महिलाएं और लड़कियां डीजे के साथ पारंपरिक रूप से पीड़िया दहवाने के लिए पोखरे की ओर जा रही थीं। इसी दौरान खड्डा नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ युवक वहां पहुंचे और लड़कियों से छेड़छाड़ करने लगे। लड़कियों के विरोध करने पर गांव के युवकों ने हस्तक्षेप किया और उन युवकों को वहां से भगा दिया। बताया जा रहा है कि वहां से लौटने के बाद उन युवकों ने 12 लड़कों का एक समूह बनाया। वे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर दोबारा मठिया गांव पहुंचे और सीधे लड़कियों तथा महिलाओं पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने बेल्ट, पंच और रॉड का इस्तेमाल किया, जिससे कई लड़कियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। इस हमले से जुलूस में अफरा-तफरी मच गई। हमले को देखकर गांव के युवकों ने हमलावरों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। खड्डा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एक युवक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। अन्य हमलावरों की भी पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश जारी है। मारपीट और छेड़छाड़ में शामिल 12 युवकों के नाम गोल्डन पुत्र बाबर, मेराज पुत्र मुन्ना, सैफ पुत्र अज्ञात, कैफ पुत्र अज्ञात, फरहान पुत्र कासिम, समीर पुत्र अज्ञात और सलमान पुत्र कासिम बताए जा रहे हैं। सभी आरोपी खड्डा नगर पंचायत के निवासी हैं। ग्रामीणों के अनुसार, यही युवक तीन मोटरसाइकिलों पर सवार होकर गांव पहुंचे थे और उन्होंने यह विवाद उत्पन्न किया।
https://ift.tt/Cn4Xzj1
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply