कुशीनगर जिला अस्पताल में रविवार को कुछ ही घंटों के अंतराल में जहर खाने के दो अलग-अलग मामले सामने आए। 108 एंबुलेंस सेवा के माध्यम से दोनों मरीजों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। एक मामले में युवक ने पारिवारिक विवाद के चलते जहर खाया, जबकि दूसरे मामले में एक किशोर द्वारा जहरीले पदार्थ के सेवन से हड़कंप मच गया। ससुराल से लौटकर आया था घर पहला मामला पड़रौना थाना क्षेत्र के कुरमौल गांव का है। गांव निवासी सन्नेलाल (30), जो दो बच्चों का पिता है, ने खेत में इस्तेमाल होने वाला ‘फ्यूराडान’ नामक जहरीला पदार्थ खा लिया। सन्नेलाल के जीजा राम बेलास ने बताया कि उसकी पत्नी पिछले 5-6 महीनों से मायके में रह रही है। डेढ़ साल और छह महीने के दोनों बच्चे भी मां के साथ वहीं हैं। सन्नेलाल कई बार पत्नी को वापस लाने ससुराल गया, लेकिन वह आने को तैयार नहीं हुई। राम बेलास के अनुसार, सन्नेलाल की शादी को करीब ढाई साल हो चुके हैं। रविवार को भी वह ससुराल से लौटकर आया और घर पहुंचते ही रोने लगा। इसके बाद वह शराब पीने चला गया। कुछ देर बाद परिजनों को जानकारी मिली कि उसने जहरीला पदार्थ खा लिया है। परिजन उसे तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार शुरू कर दिया। घटना के समय घर पर अकेला था बेटा दूसरी घटना कसया थाना क्षेत्र के फुलवा पट्टी गांव की है। यहां बाबूलाल मुसहर के पुत्र मुकेश मुसहर ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ गई और वह अचेत हो गया। परिजनों ने मुकेश को तत्काल कुशीनगर संयुक्त जिला अस्पताल से संबद्ध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू किया। प्राथमिक उपचार के तहत शरीर से जहर निकालने के लिए नाक के जरिए पानी डालकर उल्टी कराई जा रही है। किशोर को गहन निगरानी में रखा गया है। मुकेश की मां ने बताया कि घटना के समय उनका बेटा घर पर अकेला था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य मजदूरी करने गए थे। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर वे घर पहुंचीं। मां के अनुसार, मुकेश ने करीब एक साल पहले पढ़ाई छोड़ दी थी और अधिकतर मोबाइल चलाता रहता था, लेकिन उसने जहर क्यों खाया, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
https://ift.tt/oGrkSYx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply