कुशीनगर के कप्तानगंज थानाक्षेत्र के मठिया गांव में सोमवार देर रात दो परिवारों के बीच हुई मारपीट में तीन ग्रामीण और दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति बिगड़ती देख बोदरवार चौकी को सूचित किया गया। चौकी इंचार्ज सनी जावला, कांस्टेबल नीतीश यादव और राकेश कुमार मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें चौकी इंचार्ज की ठुड्डी पर चोट लगी और कांस्टेबल राकेश कुमार का सिर फूट गया। घायल ग्रामीणों में एक ही परिवार के ओमप्रकाश (50), उनकी पत्नी नीता (45) और बेटी गरिमा (20) शामिल हैं। डायल 108 की दो गाड़ियों से तीनों घायलों को सीएचसी कप्तानगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल पुलिसकर्मियों को कप्तानगंज सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। घायलों के मुताबिक, जब वे घर के बाहर खड़े थे, तभी गांव के रामेश्वर, बीरू और राहुल ने उन पर हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गए। पीड़ित परिवार की महिला ने बताया कि आरोपी पक्ष का वीरू एक साल पहले उनके घर में घुस गया था। इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी पक्ष ने उन्हें धमकी दी थी कि उन्होंने थाने में 50 हजार रुपए दिए हैं और पुलिस ने उन्हें हमला करने के लिए उकसाया है। जांच में सामने आया है कि दोनों पड़ोसी परिवारों के बीच महिलाओं से जुड़े अपराध के मामलों को लेकर एक साल से विवाद चल रहा था, जिसके कारण यह घटना हुई। वही इस मामले पर क्षेत्राधिकार कसाया कुंदन सिंह ने बताया की रामचंद्र सहनी और ओमप्रकाश साहनी के परिवार में 1 साल पहले से छेड़छाड़ का कुछ प्रकरण चल रहा है इस मामले में आज रामचंद्र सहनी के परिवार के लोगों ने ओमप्रकाश साहनी के परिवार पर हमला किया बाद में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने रामचंद्र सहनी का घर घर लिया था इसी दौरान सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया यह विवाद कोई नया नहीं है दोनों परिवारों में पहले का मामला है अब पुलिस मामले में जांच और कार्यवाही कर रही है।
https://ift.tt/PKIq7Oz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply