कुशीनगर जिले में एक देवर ने अपनी गर्भवती भाभी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। यह घटना विशुनपुरा थानाक्षेत्र के बैकुंठपुर कोठी गांव में शुक्रवार देर रात हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय रिंकी देवी के रूप में हुई है, जो बृजकिशोर मद्देशिया की पत्नी थीं। बृजकिशोर चार भाइयों में दूसरे नंबर पर हैं और पांच महीने पहले पुणे मजदूरी करने गए थे। रिंकी अपने दो मासूम बच्चों, 3 वर्षीय नित्या और 2 वर्षीय लोकेश के साथ सो रही थीं। आरोपी देवर का नाम नंदकिशोर है। बताया जा रहा है कि नंदकिशोर देर रात रिंकी के कमरे में दाखिल हुआ। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद नंदकिशोर ने रिंकी पर चाकू से ताबड़तोड़ कई वार किए। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने अपने हाथ-पैर धोए और मौके से फरार हो गया। रिंकी की चीख सुनकर बगल के कमरे में सो रही ननद और सबसे छोटा देवर राजकुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने रिंकी को लहूलुहान हालत में देखा और शोर मचाया। सूचना मिलने पर 800 मीटर दूर दुकान पर सो रहे सास-ससुर इंद्रजीत भी घर पहुंचे। ससुर इंद्रजीत और देवर राजकुमार आनन-फानन में रिंकी को जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सुबह करीब 3 बजे रिंकी के मायके वालों को उसके बीमार होने की सूचना दी गई। मायके वालों के पहुंचने पर उन्हें पूरी घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। मृतका की सास सुभावती ने बताया कि उनके बेटे ने ही अपनी बहू की हत्या की है। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच कभी-कभी कहासुनी होती थी, लेकिन घटना वाली रात सब ठीक था। पुलिस अवैध संबंध के शक सहित विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/X7t5hdi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply