कुशीनगर के कप्तानगंज मेन मार्केट में बुधवार शाम एक दुकानदार पर पिस्तौल की बट से हमला किया गया। यह घटना तब हुई जब दुकानदार ने ग्राहकों से विवाद कर रहे कुछ युवकों को समझाने का प्रयास किया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। शाम करीब 6 बजे जनता मार्केट की गली में काफी भीड़ थी। कुछ ग्राहक अपनी गाड़ियां खड़ी कर दुकानों में खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान एक सफेद कार में सवार कुछ युवक आए और हॉर्न बजाने लगे। उन्होंने एक ग्राहक से विवाद शुरू कर दिया। आर के जनरल स्टोर के मालिक भानु प्रताप सिंह ने दोनों पक्षों के बीच हो रही कहासुनी को सुलझाने की कोशिश की। पीड़ित दुकानदार के अनुसार, कार से उतरे चार-पांच अज्ञात युवकों ने उनसे ही विवाद शुरू कर दिया, गाली-गलौज की और पिस्तौल की बट से उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वे पिस्तौल दिखाते हुए कार में बैठकर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में भानु प्रताप सिंह सीएचसी कप्तानगंज पहुंचे, जहां उन्होंने अपना इलाज कराया और पुलिस को लिखित सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों से मिले फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। कप्तानगंज थानाध्यक्ष चंद्रभूषण प्रजापति ने बताया कि दो लोगों के विवाद में बीच-बचाव करने गए व्यक्ति को मारा गया है। पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करेगी। स्थानीय व्यापारी मनोज गुप्ता ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से व्यापारियों में सुरक्षा को लेकर डर का माहौल है। उन्होंने मांग की कि यदि इन मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती है, तो उनका मनोबल बढ़ेगा और कोई भी व्यापारी सुरक्षित नहीं रहेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि कप्तानगंज थाना क्षेत्र में बीते कुछ समय से मारपीट, फायरिंग और आम लोगों में दहशत फैलाने वाली कई आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। उनका आरोप है कि स्थानीय पुलिस इन्हें रोकने या मनबढ़ों पर सख्त कार्रवाई करने में विफल रही है, जिससे भविष्य में किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है।
https://ift.tt/QbXLTkz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply