कुशीनगर में क्रिसमस और नववर्ष के अवसर पर आबकारी दुकानों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन के आबकारी अनुभाग-2, लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 दिसंबर 2025 और 25 दिसंबर 2025 को, तथा नववर्ष के अवसर पर 30 दिसंबर 2025 और 31 दिसंबर 2025 को जिले की सभी आबकारी दुकानें सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक खुली रहेंगी। यह सामान्य समय से एक घंटा अधिक है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि इन विशेष तिथियों को छोड़कर, सामान्य दिनों में आबकारी दुकानों का संचालन पूर्व निर्धारित समय सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक ही किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने और किसी भी अनियमितता पर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। जिला आबकारी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि सरकार ने यह आदेश अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने और लोगों को अनधिकृत शराब के सेवन से बचाने के उद्देश्य से जारी किया है। उन्होंने सभी से वैध लाइसेंसी दुकानों से ही शराब खरीदने की अपील की है और नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
https://ift.tt/qACShNz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply