कुशीनगर के खड्डा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम एक सड़क हादसे में ट्रैक्टर पलटने से उसके चालक नौशाद (35) की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना बगहवा इनार के पास शाम करीब 5 बजे हुई। जब नौशाद खेत जोतकर अपने घर लौट रहे थे। नौशाद खड्डा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 10, शास्त्री नगर निवासी दाढ़ू के पुत्र थे। वह कृषि कार्य से परिवार का भरण-पोषण करते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नौशाद खेत से लौटते समय ट्रैक्टर लेकर मुख्य सड़क से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क की पटरी से नीचे एक गहरे नाले में जा गिरा। नाले में काफी पानी भरा हुआ था। ट्रैक्टर के अचानक पलटने से नौशाद स्टीयरिंग में बुरी तरह फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। ट्रैक्टर के नीचे दबने और दम घुटने के कारण उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नौशाद को ट्रैक्टर के नीचे से निकालने का प्रयास शुरू किया। सूचना मिलने पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों और प्रतिनिधि के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद नौशाद को ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला जा सका। उन्हें तुरंत समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुर्कहां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने पुष्टि की कि नौशाद की मौत घटनास्थल पर ही हो चुकी थी। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से बाहर निकाला जा रहा है। नौशाद की मौत की खबर खड्डा नगर के वार्ड शास्त्री नगर पहुंचते ही परिवार में शोक छा गया। परिजन और पड़ोसी अस्पताल पहुंचे। मृतक के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे बड़ा लड़का शहीद (6 वर्ष), नसीमा (3 वर्ष) और वसीमा (2 वर्ष) शामिल हैं। नौशाद पिछले एक साल से दूसरों के ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे।
https://ift.tt/tdpn54q
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply