कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। धर्मसमधा पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़ी एक ट्रक से बाइक टकराने के कारण यह दुर्घटना हुई। यह हादसा इ थी। घने कोहरे को दुर्घटना का मुख्य कारण बताया जा रहा हैस सीजन की पहली कोहरे वाली रात में हुआ, जिससे दृश्यता (विजिबिलिटी) काफी कम। जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 9:30 बजे बिहार के बेतिया निवासी अमित झा (25) और नवलपुर के पिपरहिया निवासी अंबेडकर कुमार ठाकुर (24) मोटरसाइकिल से सिवान से अयोध्या की ओर जा रहे थे। धर्मसमधा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खराब होकर खड़ी एक ट्रक (UP50F3673) में उनकी बाइक पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक चला रहे अंबेडकर कुमार ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठे अमित झा गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल अमित को सीएचसी रामकोला ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज कुशीनगर रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना के समय कोहरा तेजी से बढ़ रहा था और ट्रक सड़क की पटरी पर खड़ी थी। टक्कर की तीव्रता इतनी अधिक थी कि बाइक चालक का हेलमेट भी फट गया। सूचना मिलने पर रामकोला पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। दोनों युवकों के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है।
https://ift.tt/sOeb39m
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply