कुशीनगर में सोमवार देर रात एक युवक अच्छेलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के पिता ने नाबालिग प्रेमिका के परिजनों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मामला सेवरही थाना क्षेत्र का है। प्रेम संबंध से जुड़ा पुराना मामला मूल रूप से पकड़िहार पूरब पट्टी गांव का रहने वाला अच्छेलाल पिछले छह महीनों से गांव की ही एक नाबालिग किशोरी से प्रेम संबंध को लेकर विवादों में था। करीब छह महीने पहले वह किशोरी को लेकर प्रदेश से बाहर चला गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने किशोरी को बरामद कर लिया था। उसके बाद अच्छेलाल को जेल भेज दिया था। करीब दो महीने जेल में रहने के बाद वह एक माह पहले जमानत पर बाहर आया था। सोमवार को इसी मामले में उसकी कोर्ट में पेशी थी। जिसके लिए दोनों पक्ष जिला मुख्यालय गए थे। घर लौटते ही बिगड़ी तबीयत शाम को घर लौटने के बाद अच्छेलाल ने खाना खाया। जिसके थोड़ी देर बाद उसकी तबीयत अचानक खराब होने लगी। परिजन उसे स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप अच्छेलाल के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। पिता ने आरोप लगाया कि कोर्ट से लौटते समय बेटी पक्ष के लोगों ने उनके बेटे को जहरीला पदार्थ खिलाकर हत्या की है। परिवार के अनुसार, अच्छेलाल हाल ही में जेल से आने के बाद ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। दो भाइयों में वह बड़ा था। सूचना पर सेवरही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। थानाध्यक्ष धीरेंद्र राय ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/xh5XTFM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply